• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (14:40 IST)

बजट 2013-14 : यहां खुशी दे गया बजट...

आम बजट 2013
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को संसद में आम बजट पेश किया। बजट में जनता के लिए कई अहम घोषणाएं की गई। कुछ घोषणाएं की, कुछ वादें किए और भविष्य के लिए बेहतर भारत की तस्वीर पेश की। आइए जानते हैं बजट में सबके लिए क्या है खास :

* मिडिल क्लास पर कोई नया बोझ नहीं।
* पांच लाख तक आय वालों को 2 हजार तक की छूट
* पांच साल का बकाया सर्विस टैक्स देने पर नहीं लगेगा ब्याज।
* एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स में बदलाव नहीं।
* पहाड़ी क्षेत्रों में चलेगी ज्यादा बसें
* अल्पावधि में कृषि कर्ज पर ब्याज में छूट जारी रहेगी
* खाद्य सुरक्षा के लिए 10000 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।
* रोड सेक्टर के लिए रेग्युलेटरी अथॉरिटी बनेगी।
* महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया के नाम से नई योजना।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* इक्विटी स्कीम का दायरा 3 साल तक बढ़ा।
* पहले घर के लिए 25 लाख तक के होम लोन पर एक लाख रुपए टैक्स में अतिरिक्त छूट।
* 5 करोड़ लोगों को नौकरी की ट्रेनिंग।
* अक्टूबर 2014 में खुलेगा पहला महिला सरकारी बैंक
* सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे
* बैंक भी बेच सकेंगे बीमा पॉलिसी।
* 10 हजार के ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एलआईसी के दफ्तर
* अध्यापकों, स्वयं सहायता समूहों को मिल सकेंगे ग्रुप इंशोरेस।
* डाकघर भी कोर बैंकिंग का हिस्सा।
* पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग की सुविधाएं।
* एक लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एफएम स्टेशन।
* 294 शहरों में प्राइवेट एफएम।
* महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सभी की साझा जिम्मेदारी।
* महिलाओं की निर्भय निधि के लिए एक हजार करोड़ का प्रस्ताव।
* बुनकरों को 6 प्रश पर कर्ज मिलेगा (वेबदु‍निया न्यूज)