बजट के संकेतों से रुपया भी हुआ मज़बूत
मुंबई। आम बजट के पहले रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। आम बजट से मिले संकेतों से रुपए में भी मजबूती देखी गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे चढ़कर 53.68 पर खुला है। बुधवार को रुपया 53.87 के स्तर पर बंद हुआ था।फॉरेक्स मार्केट के जानकारों का कहना है कि बजट में वित्तीय घाटे को काबू में करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद से रुपए में उछाल देखने को मिलेगी। साथ ही शेयर बाजारों में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल मजबूत रहने की उम्मीद है। (एजेंसी)