पोस्ट ऑफिस से खरीदें सोना, पाएँ छूट
डाक विभाग ने त्योहारी सीजन में सोने के खरीदारों के लिए एक आकर्षक छूट योजना का ऐलान किया है। सरकारी कर्मचारियों को डाकघर से सोने के सिक्के खरीदने पर छह प्रतिशत की छूट मिलेगी और गैर सरकारी कर्मचारी दस ग्राम तक के सोने के सिक्के खरीदने पर आधा ग्राम सोना मुफ्त पा सकेंगे। कानपुर जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर केके यादव ने शुक्रवार को बताया कि डाकघर के जरिये बेचे जाने वाले सिक्के 24 कैरेट के होंगे तथा इनकी शुद्धता 99.99 प्रतिशत तक होगी। डाक विभाग की यह स्कीम एक माह के लिए दशहरा और दीपावली के अवसर पर शुरू हुई है और 24 अक्टूबर 2009 तक चलेगी।सोने की आसमान छूती कीमतों के बीच पोस्ट आफिस की यह स्कीम उन सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहतर मौका होगी, जो बढ़ती महँगाई के कारण दीपावली पर सोना खरीदने से कतरा रहे थे।उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर आम जनता और सरकारी कर्मचारियों को खरा सोना उपलब्ध कराने के लिए पोस्ट आफिस ने यह स्कीम एक प्राइवेट कंपनी रिलायंस मनी लिमिटेड के साथ मिलकर शुरू की है। यह स्कीम देश के सभी बड़े डाकघरों में उपलब्ध होगी।यादव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत खरीदारों को पाँच-पाँच ग्राम के दो सिक्के या आठ ग्राम का एक सिक्का व एक-एक ग्राम के दो सिक्के खरीदने होंगे। कोई भी व्यक्ति इन दोनों योजनाओं में से किसी एक का ही फायदा उठा सकता है। यादव के अनुसार कानपुर में सोने के सिक्कों की यह बिक्री केवल जीपीओ में ही होगी। सोने के सिक्के आधा ग्राम, एक ग्राम, पाँच ग्राम व आठ ग्राम के वजन में ही उपलब्ध होंगे। सील्ड कवर में पैक किए गए यह सिक्के वल्काम्बी स्विट्जरलैंड द्वारा निर्मित हैं।