• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पैकेज से उद्योग जगत खुश, निर्यातक निराश

पैकेज से उद्योग जगत खुश, निर्यातक निराश -
उद्योग जगत ने सरकार द्वारा शुक्रवार को घोषित दूसरे प्रोत्साहन पैकेज का स्वागत किया, लेकिन वैश्विक नरमी से जूझ रहे निर्यातकों ने इस पर निराश व्यक्त की है।

उद्योग मंडल (फिक्की) और सीआईआई ने दूसरे प्रोत्साहन पैकेज और आरबीआई द्वारा ऋण सस्ता करने के लिए किए गए ताजा उपायों का स्वागत किया। एक अन्य उद्योगमंडल ऐसोचैम ने कहा उसे और बड़ी पहल की उम्मीद थी।

सरकार से राहत पाने की उम्मीद कर रहे निर्यातकों ने कहा वे निराश हैं। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा यह पैकेज समय पर आया है और इससे अगली तिमाही में माँग बढ़ाने में मदद मिलेगी। सीआरआर रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कटौती से बैंकों की नकदी की स्थिति बेहतर होगी तथा उनके धन की लागत पर सकारात्मक असर होगा।

फिक्की के महासचिव अमित मित्रा ने कहा सरकार और आरबीआई ने कई किस्म की मुश्किलों का समाधान किया। मित्रा ने कहा उम्मीद है ये पहलें नरम पड़ रही अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने कहा कारोबारी भरोसा कायम होगा।

फिक्की ने कहा अब सारा दारोमदार बैंकों पर है। उन्हें सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने की बजाय कंपनियों को ऋण देना चाहिए। ऐसोचैम ने कहा पैकेज की दिशा सही है, लेकिन यह उम्मीद पर पूरा खरा नहीं उतरा है। चेंबर के महासचिव डीएस रावत ने कहा ऐसोचैम को एक लाख करोड़ रुपए के पैकेज की उम्मीद थी।

अधार फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाईजेशंस (फियो) ने कहा कि निर्यातक इन पहलों से खुश नहीं हैं। फियो के अध्यक्ष ए. शक्तिवेल ने कहा डीईपीबी योजना में विस्तार के अलावा हमें इसमें कुछ गंभीर प्रयास नहीं दिखता।