• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. पी. च‍िदंबरम ने 8वीं बार पेश किया बजट
Written By WD

पी. च‍िदंबरम ने 8वीं बार पेश किया बजट

आम बजट मुख्य बिंदु
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। देश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं, इसलिए यह इस सरकार का अंतिम आम बजट होगा। बजट से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर एक नजर।

* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा। संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के टैक्स फ्री बॉन्ड्स
* पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश में दो नए बंदरगाह।
* बेंगलुरु मुंबई औद्योगिक गलियारे पर काम।
* श्रीनगर से लेह तक 1840 करोड़ रुपए के ट्रांसमिशन लाइन का प्रस्ताव
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* बुनियादी ढांचे के लिए 1000 करोड़ का निवेश।
* रोड सेक्टर के लिए रेग्युलेटरी अथॉरिटी बनेगी।
* आईआईफसीएल और एडीबी इंफ्रा कंपनियों को मदद देंगे
* इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होंगे बॉन्डस
* संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के ट्रेक्स फ्री बॉन्ड्स
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* खाद्य सुरक्षा के लिए 10000 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान
* 2013-14 में राष्ट्रीय पशु मिशन शुरू किए जाने का प्रस्ताव
* रांची में आईएबीटी बनेगा।
* नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ज्यादा पैसा।
* खाद्य सुरक्षा बिल के लिए अलग से 10 हजार करोड़
अल्पावधि में कृषि कर्ज पर ब्याज में छूट जारी रहेगी
* किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल विवि‍धिकरण जरूरी
* बाजरा, मक्का, गेहूं के लिए न्यूट्री कृषि पर एक प्रायोगिक कार्यक्रम की आवश्यकता
* एकीकृत जल संभरण कार्यक्रम के लिए 5387 करोड़ रुपए आवंटित
* पूर्वी राज्यों को 1000 करोड़।
* नई फसलों के लिए 200 करोड़ का प्रोजेक्ट
* किसानों को सात लाख करोड़ का कर्ज
* छोटे किसानों को सिचाई के लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव
* ज्यादा से ज्यादा घरेलू तथा विदेशी निवेश विकास इंजन को शुरू करने की कुंजी