शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. लखीमपुर खीरी हिंसा
  4. internet service suspended in lakhimpur Kheri
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (23:37 IST)

लखीमपुर खीरी में फिर से इंटरनेट सेवा बंद, पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ मंत्री पुत्र

लखीमपुर खीरी में फिर से इंटरनेट सेवा बंद, पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ मंत्री पुत्र - internet service suspended in lakhimpur Kheri
लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद तनाव के चलते शुक्रवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। प्रशासन इससे पहले भी इंटरनेट सेवा बंद कर चुका है। 
 
जिला प्रशासन ने बुधवार को भी राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर जिले में इंटरनेट बंद कर दिया था। उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर को प्रदर्शन के लिए खड़े किसानों को कुचलने से 4 की मौत हो गई थी, जबकि इस घटना के बाद भड़की हिंसा में भी 4 लोगों की मौत हो गई थी। 
 
इस मामले में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ है। 
ये भी पढ़ें
संपत्ति के लालच में सगे भाई ने चाकू से गोदा, घटना का वीडियो हुआ वायरल...