गुरुवार, 21 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
  4. robotic cheetah
Written By

रोबोटिक चीता जो कि तेज दौड़ सकता है

रोबोटिक चीता
अमेरिका में एक रोबोटिक चीता को प्रदर्शित किया गया है जो कि आपसे भी तेज गति से दौड़ सकता है। इसकी रफ्तार न केवल मूक होगी वरन यह कूद भी सकेगा। इसे मैसाचुएट्‍स इंस्टीट्‍यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने बनाया है। यह मैकेनिकल बिग कैट चार टांगों का प्राणी है जो कि गियर्स, मोटर्स और बैटरीज के सहारे चलता है। इसका एक वर्ष से भी अधिक समय से विकास किया जा रहा है। पहले इसे एक केबल के जरिए मैन पावर से जोड़ा गया था। 
 
अब इस रोबोट को वाइल्ड कैट का नाम दिया गया है। हाल ही में, इसे दस किमी प्रति घंटा की स्थिर दर से दौड़ता हुआ फिल्माया गया है। यह एक बाधा को भी पार करता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि अंत में इसकी रफ्तार को तीस किमी प्रति घंटा तक बढ़ाई जा सकती है और यह रफ्तार उसैन बोल्ट से भी तेज होगी। एक रोबोट को हरे मैदान की अपेक्षाकृत ऊबड़खाबड़ जमीन पर एक निश्चित दर से दौडाना एक चुनौती थी। 
 
इसकी रिसर्च टीम ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जोकि विश्वस्तरीय स्प्रिंटर्स से प्रभावित था और इसमें लम्बे-लम्बे डग को बढाया जाएगा ताकि यह अपेक्षाकृत अधिक तेजी से कदम भर सके। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सांगबाइ किम का कहना है कि उसेन बोल्ट जैसे बहुत सारे तेज धावक अपनी टांगों को उतनी तेजी से नहीं चलाते हैं और वे वास्तव में अपने डग भरने की लम्बाई को बढ़ाते हैं। वे अपना ग्राउंड फोर्स बढ़ाते हैं ताकि वे बारम्बारता को बनाए रखते हुए तेज से उड़ सकें।