• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
  4. Alien
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अप्रैल 2015 (18:17 IST)

'जादू' की तरह एलियन भी भेजते हैं रेडियो संकेत?

'जादू' की तरह एलियन भी भेजते हैं रेडियो संकेत? - Alien
बॉलीवुड फिल्‍म 'कोई मिल गया' तो सभी ने देखी ही होगी। किस तरह एक अनोखे कम्‍प्‍यूटर की मदद से एलियन को सिग्‍नल भेजे जाते हैं। ऐसे ही एलियन के अस्तित्व और परग्रही जीवन के किस्से हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं, लेकिन रहस्यमय आवर्ती रेडियो तरंगों की वजह से पिछले एक दशक में परग्रही जीवन की कहानी पर विश्वास करने को विवश होना पड़ा है। इन रेडियो तरंगों ने खगोलवैज्ञानिकों को भी उलझन में डाल दिया है।
एक नए शोध के मुताबिक, ये संकेत नई ब्रह्मांडीय घटना हो सकते हैं या वास्तव में एलियन द्वारा हमसे संपर्क करने का जरिया। यह शोध जर्मनी के न्यूकिरचन-लूइन में डेटा विश्लेषण संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया। इस शोध में यह विश्लेषित किया गया है कि ये संकेत 2007 से मिलना शुरू हो गए थे और अभी तक इस तरह के 11 संकेत मिल चुके हैं। इन संकेतों का आखिरी बार 2011 में पता लगाया गया था।
 
इस शोध में विशेष रुप से संकेतों के निम्न या उच्च होने के बीच के समय पर ध्यान दिया गया। समाचार पत्र हफिंगटन पोस्ट ने शोध के सहलेखक माइकल हिप्के के हवाले से बताया कि ये संकेत अधिनव तारे के विस्फोट जैसे कुछ तत्वों से उत्पन्न हुए हैं। सभी नक्षत्र (नोवा) एक ही समय में आवृत्तियों को छोड़ देते हैं और धूल की वजह से इनका फैलाव हुआ है। (http://hindi.news18.com से)