धूम्रपान निषेध दिवस पर कहानी
फिर से हुई दोस्ती
बीरू और अमन की गहरी मित्रता थी, लेकिन दोनों के विद्यालय अलग-अलग थे। शाम को दोनों मित्र घूमने के लिए गांव के आसपास वाले खेत-खलिहानों में चले जाते और बातें करते-करते फिर घरों को लौट आते।पिछले महीने बीरू की मित्रता गुड्डू नामक एक ऐसे लड़के से हो गई जिसे नशे की लत थी। जब बीरू के विद्यालय में छुट्टी का समय होता, वह उसके विद्यालय के पास आ जाता, जहां उन्हें कोई देखता न हो।एक दिन अमन बीरू के घर आया और उससे बोला- बीरू, आजकल तुम्हारे दर्शन दुर्लभ हो गए हैं? दिखाई ही नहीं देते? पहले तो हर शाम को मेरे घर आ जाते थे। कहीं कोई ट्यूशन वगैरह रख ली है क्या?