- लाइफ स्टाइल
» - नन्ही दुनिया
» - कविता
तुम्हारी कविता
अगर अगर एक कविता मैं लिख लूँतो उसको गा देना तुमअगर एक लड्डू ले आऊँतो उसको खा लेना तुमअगर एक बिल्ली मैं पालूँतो तुम उसे डराना मतअगर कहीं बंदर बैठा हो तो तुम उसे चिढ़ाना मतअगर कहीं कोयल गाती होउसकी सुनना बोली तुमअगर साथ खेले कोईबनना उसके हमजोली तुम।गाने गातेरामधनी के घर जो आएवे रहते हैं रामनगरगाना गाते, शोर मचाते आते फिर, दरवाजे पररामधनी के वे फूफा हैंजाएँगे,अब दिल्ली वेले जाएँगे रामधनी की भूरीवाली बिल्ली वेबच्चे उनके साथ खेलते कभी बैठते कंधे पर खड़े हुए हैं साफा बाँधेदेखो वे छत के ऊपर। -
डॉ. श्रीप्रसाद, वाराणसी