सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
Written By WD

तितलियाँ

तितलियाँ -
WDWD
- राजश्री कासलीवा

तितलियाँ ये तितलियाँ
प्यारी प्यारी तितलियाँ।

रंगबिरंगी तितलियाँ
सबका मन लुभाने वाली,
प्यारी प्यारी तितलियाँ।

देखकर इनके रंगों को
मन में आती है खुशी की फुहार।

चेहरे पर है आती मुस्कान
ऐसी है ये प्यारी प्यारी तितलियाँ।


एक पौधे से दूसरे पर मंडराती
एक फूल से दूसरे फूल पर जाती।

इनमें से पराग रस चूसती
नाचती गाती उड़ती फिरती।

मस्ती में अपनी मस्त रहती
ऐसी है ये प्यारी प्यारी तितलियाँ।

सबका मन लुभाने वाली
हमारी प्यारी तितलियाँ।