- लाइफ स्टाइल
» - नन्ही दुनिया
» - कविता
जंगल में गणेश
-
गिरीश पण्ड्यापंचायत में हुआ करार नंदनवन में अबकी बार। गणपति उत्सव मनाएँगे अपने गज्जू हाथी को ही, सारे जानवर पूजने आएँगे। सुनकर गज्जू हाथी तो, फूला नहीं समाया। झटपट जाकर उसने एक सुंदर मुकुट बनवाया।। अगले दिन उसके, पाँव से सरक गई जमीन। जब सारे जानवर गिनाने लगे उसे, विसर्जन के दिन।।