सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
Written By ND

चुनमुन की क्रिकेट

चुनमुन की क्रिकेट -
NDND
-श्रीमती शोभा शर्मा
चुनमुनजी का मूड हुआ
क्यों न खेलें आज क्रिकेट

पूरा घर था खाली पाया
शुरू हो गए लेकर बैट

पापाजी ऑफिस थे निकले
मम्मीजी बाजार गई

दीदी गई सहेली के घर
चुनमुनजी की मौज हुई

चुनमुनजी ने मारा छक्का
टूट गई दीवार घड़ी

तोड़-फोड़ घर की कर डाली
ऐसी रन की लगी झड़ी

उलट-पुलट घर को कर डाला
तब थोड़ी-सी अक्ल जगी

मम्मी देखें डाँट लगाएँ
चिंता उनको बहुत लगी

मम्मी गर वापस आई तो
कान पकड़ कसकर ऐंठे

इसी से बात से चुनमुन डर के
अलमारी में छिप बैठे।