मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. kids poem
Written By कृष्ण वल्लभ पौराणिक

बच्चों की कविता : कु्त्ता भौं-भौं करता है

बच्चों की कविता : कु्त्ता भौं-भौं करता है - kids poem
कु्त्ता भौं-भौं करता है
पूछ उठाए वह फिरता है
देख कभी दूसरा कुत्ता
उस पर भी भौं-भौं करता है ...1
गली-गली में घूमा करता
भूख मिटाने सदा भटकता
मुंह में रोटी लिए दबाए
एकांत ढूंढता चलता है ...2
 
बिल्ली देखकर कभी कहीं पर
हमला कर तभी झपटता है
किंतु पलट बिल्ली गुर्राती
वह तेवर देख ठिठकता है ...3
 
थका हुआ जब वह सोया हो
सपनों में जब वह खोया हो
पत्ता गिरने पर ऊपर से
नींद छोड़ वह चट जगता है ...4
 
वफादार वह सब प्राणी से
गली-मोहल्ले का रक्षक है
ऐरा गैरा घुस ना सकता
सबको सावधान करता है ...5