• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Chidiya Ki Pukar
Written By

पर्यावरण बचाने की प्रेरणा देती एक कविता : चि‍ड़िया की पुकार

पर्यावरण बचाने की प्रेरणा देती एक कविता : चि‍ड़िया की पुकार - Chidiya Ki Pukar
- कीर्ति श्रीवास्तव


 
चि‍ड़िया चहक-चहक कहती
सुबह-शाम मैं गगन में रहती
कब तक मैं अब उड़ पाऊंगी
प्रदूषित हवा नहीं सह पाऊंगी।
 
दम घुटता है अब तो मेरा
दे दो अब तो सुखद सबेरा
तभी तुम्हारा आंगन चहकेगा
चमन भी खुशबू से महकेगा।
 
पेड़ खूब लगाना होगा
चि‍ड़ियों को बचाना होगा
घोंसला तभी बना पाऊंगी
बच्चों को भी बचा पाऊंगी।

साभार- देवपुत्र 
ये भी पढ़ें
सफर में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जानें 7 टिप्स