बाल कविता : मैं भारत की बेटी हूं...
दूध-दही को मैं खाती हूं,
चॉकलेट से परहेज है।
पिज्जा-पास्ता से दूर रहो सब,
देती यही संदेश है।
अपने घर में बारह व्यंजन,
चूल्हे पर बनाऊंगी।
मैं भारत की बेटी हूं,
भारत का मान बढ़ाऊगी।
रहन-सहन और बोली-भाषा,
भारत की अपनाऊंगी।