मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
Written By WD

राखी का वचन

राखी का वचन -
NDND
छुटकी ने लिया भैया से

यह वचन अबकी बार

एक दिन का नहीं होगा

राखी का त्योहार

मैं रोज तुम्हें बाँधूँगी

राखी प्यारी-प्यारी

उपहारों से भर जाएगी

मेरी बड़ी अलमारी।

कौन सी राखी उठाऊँ?
लाल, पीली, हरी, नीली

चमकीली और नई

दुकानदार ने सजा रखी

सुंदर राखियाँ कई,

यह वाली या वह वाली

कौन सी राखी उठाऊँ

मन करता है सारी राखियाँ

भैया के लिए ले जाऊँ

दोनों कविताएँ- गिरीश पंड्या