सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
Written By WD

फुलझड़ी

फुलझड़ी -
ND
बमों से तो वैसे ही हम डरते हैं,
अनार से भी बचना चाहिए।

फूल बरसाते-बरसाते कब
इसका मिजाज बिगड़ जाए
और फट पड़े,
कहा नहीं जा सकता।

बेहतर है इसे दूर से ही
जलाएँ फुलझड़ी।

दवाली मनाओ
सीमा पांडे 'सुशी'

आई दिवाली छम्मू खुश
कुछ बम छूटे कुछ बम फुस्स

जब अनार में लगाई फुलझड़ी
ताली बजाती गुड़िया खड़ी

गुड्डू ने जब बम फोड़ा
दुम दबा के मोती दौड़ा

हँस के सब दिवाली मनाओ
खूब हँसो और सबको हँसाओ

मोमबत्ती और दीए जलाओ
दिवाली मनाओ-दिवाली मनाओ।