मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
Written By ND

दशहरे की धूम मची

दशहरे की धूम मची -
NDND
-ओम उपाध्या
गाँव-गाँव शहर-शहर
दशहरे की धूम मची

रामलीला मैदान के पास
खूब सारी दुकानें सजीं

रंग-बिरंगे परिधानों में
बच्चे और बच्चियाँ

जमा हुए हैं फिर सारे
उड़ाने रावण की धज्जियाँ

मेघनाद कुंभकर्ण और
रावण के जलेंगे पुतले

फिर शुरू होंगे
बधाइयों के सिलसिले

इस तरह हँसी-खुशी से
दशहरे का पर्व मनेगा

रावण पर राम की जीत का
हर बच्चा गर्व करेगा।