• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. चिट्ठी-पत्री
Written By WD

फादर्स डे : पापा के नाम एक दिन

फादर्स डे : पापा के नाम एक दिन -
प्‍यारे बच्‍चों,
FILE

आप सभी की छुट्टियां तो बड़े मजे में बीत रही होगी। एक बात तो बताओ जरा, आपको हर साल नए-नए खिलौने कौन दिलाता है? कौन आपको घुमाने ले जाता है? कौन है, जो आपकी सारी जरूरतें पूरी करते है, आपको मोबाइल, लैपटॉप और न जाने नई-नई चीजें कौन दिलाता है, आपके पापा ना...!

जैसे रोज हमें अपने पापा खुश करते है, वैसे ही अब आप भी अपने पापा को खुश कर सकते हैं। कहने का मतलब है कि पापा को खुश करने का दिन आ गया है। 16 जून को फादर्स डे है। इस दिन दुनिया के सभी बच्‍चे अपने पापा को प्‍यारा-सा कोई न कोई गिफ्ट उपहारस्वरूप देते हैं।

आप भी जल्‍दी से सोचना शुरू कीजिए कि अपने पापा को आपको क्‍या गिफ्ट देना है। वैसे हमारी टिनी ने तो सोच लिया है, कि वो अपने पापा को हाथ से बनाकर एक ग्रीटिंग कार्ड देगी। उसने तो कार्ड बनाना शुरू भी कर दिया है, आप भी जल्‍दी से शुरू कर दीजिए और अपने पापा को अपने हाथों से बना उपहार देकर उनकी खुशी दोगुनी बढ़ा दीजिए।

तुम्‍हारी दीदी
मौली