• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. Karnataka CM likely to be announced in next 24 hours
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2023 (00:17 IST)

कर्नाटक CM पर सस्पेंस : शिवकुमार के बयानों ने उलझाया पेंच, आज फिर होगा मंथन

कर्नाटक CM पर सस्पेंस : शिवकुमार के बयानों ने उलझाया पेंच, आज फिर होगा मंथन - Karnataka CM likely to be announced in next 24 hours
नई दिल्ली/ बेंगलुरु। Karnataka CM Race :  कर्नाटक (Karnataka) में शानदार जीत के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में आलाकमान का मंथन चल रहा है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के घर पर कर्नाटक के लिए केंद्रीय पर्यवक्षकों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। हालांकि कोई नतीजा नहीं निकल सका। खरगे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता अब मंगलवार को भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक अगले 24 घटों के अंदर कर्नाटक के अगले सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 
शिवकुमार के बयानों ने उलझाया : एक तरफ मुख्यमंत्री पद के दावेदार सिद्धारमैया (Siddaramaiah) दिल्ली पहुंच गए थे लेकिन दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) दिल्ली आने का ऐलान करने के बावजूद नहीं आए। पहले तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन है और मैं अपने परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट करने के बाद जाऊंगा। फिर उन्होंने कहा कि मेरे पेट में इंफेक्शन है और मैं दिल्ली नहीं जा सकूंगा। इतना ही नहीं, उसके बाद उन्होंने सिद्धारमैया को बधाई भी दे दी और बयान का अंदाज भी बदल लिया। शिवकुमार ने कहा है कि वे आज दिल्ली जाने का प्रयास करेंगे।
 
पर्यवेक्षकों की गहन मंत्रणा : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने को लेकर तीनों पर्यवेक्षकों के साथ सोमवार को गहन मंत्रणा की, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। 
 
विधायकों से जानी थी राय : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी।
 
क्या बोले सुरजेवाला : बैठक खत्म होने के बाद सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है... वे राज्य के नेताओं और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद कोई फैसला करेंगे। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सबको विश्वास दिलाना चाहती है कि वह 6.5 करोड़ कर्नाटकवासियों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और कल फिर बैठक होगी।
 
सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे : पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया आज दिन में दिल्ली पहुंच गए और उनके भी खरगे से मुलाकात करने की संभावना है। 
DK Shivkumar
शिवकुमार बोले 135 विधायकों की ताकत : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के कमेटी अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी सोमवार को दिल्ली आने वाले थे, लेकिन पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने बेंगलुरु में यह भी कहा कि कांग्रेस के 135 नवनिर्वाचित विधायक उनकी ताकत हैं।
 
विधायकों ने बताई राय : कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कुछ विधायकों ने विधायक दल की बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी पसंद बताई, हालांकि विधायक सबके सामने अपनी पसंद बताने में झिझक रहे थे, जिसके बाद उन्हें लिखित रूप से अपनी राय बताने के लिए कहा गया।
 
क्या बोले विधायक : एक विधायक ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि  सिद्धरमैया और शिवकुमार तथा किसी अन्य नेता को चुनना था या फिर निर्णय आलाकमान पर छोड़ना था। यह एक तरह से गोपनीय मतदान था। कहा जा रहा है कि विधायकों का एक धड़ा नेता चुनने के लिए हाथ उठाकर फैसला करने के पक्ष में था, लेकिन पार्टी ने ऐसा फैसला नहीं किया, क्योंकि इससे सरेआम विभाजन की स्थिति पैदा हो जाती।
 
आलाकमान के हाथ में फैसला : पता चला है कि सिद्धरमैया ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी की ओर से विधायक दल का नया नेता चुनने से पहले सभी विधायकों की राय ली जाए। कर्नाटक विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पर्यवेक्षक ने विधायकों से अलग-अलग मुलाकात कर उनकी राय ली और मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गोपनीय मतदान कराया गया। अब पार्टी आलाकमान फैसला करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।  इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता ने बताया कर्नाटक में क्यों हारी भाजपा