श्रीकृष्ण से सीखें सफलता के 5 मंत्र
ऋषि गौतम
युवाओं के लिए मार्गदर्शक के तौर पर भगवान एवं सखा श्रीकृष्ण से बढ़कर दूसरा कोई नहीं है। युवाओं के सबसे करीबी माने जाने वाले श्रीकृष्ण उनके लिए मित्रवत होने के साथ ही अहम गुरू भी हैं,जो उन्हें विपत्ति और संकट के समय गीता के ज्ञान से उजाले की ओर से ले जाते हैं और तनाव से मुक्ति भी दिलाते हैं। श्यामवर्ण श्रीकृष्ण की गीता में लिखित ज्ञान के माध्यम से जिंदगी में आ रही बाधाओं को भी दूर कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हम आपको बता रहे हैं गीता में श्रीकृष्ण द्वारा बताए गए सफलता के कुछ मंत्र-