गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Jammu Kashmir CM Omar abdullah oath taking ceremony
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (08:29 IST)

उमर अब्दुल्ला आज लेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कौन बनेगा मंत्री?

omar abdullah
Omar abdullah oath taking ceremony : अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद उमर अब्दुल्लाह आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ 9 मंत्रियों के शपथ लेंगे की संभावना है। 
 
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दिन में साढ़े 11 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
 
किसे मिलेगी कैबिनेट में जगह : अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। शपथग्रहण समारोह में नेशनल कॉन्फ्रेंस से 5 और कांग्रेस की ओर से तारिक हमीद कर्रा और जीए मीर में से किसी 1 को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं होगी और बाहर से उमर सरकार को समर्थन देगी।
 
इल्तिजा मुफ्ती को हराने वाले बशीर अहमद शाह वीरी को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है। सुरिंदर चौधरी, हुसनैन मसूदी, जावेद राणा, सैफुल्लाह मीर, सकीना इट्टू और जफर अली खटाना के नाम भी चर्चा में है।
 
कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दिग्गज : मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल होंगे। द्रमुक नेता कनिमोझी के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
 
हाल ही में हुए चुनावों में 90 सीटों में से नेकां ने 42 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस 6 सीटें जीतने में सफल रही। भाजपा को 29 सीट पर जीत मिली है। गठबंधन को निर्दलीय विधायक प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, मोहम्मद अकरम, रामेश्वर सिंह तथा मुजफ्फर इकबाल खान के साथ ही आप विधायक मेहराज मलिक का भी समर्थन प्राप्त है।
Edited by : Nrapendra Gupta