गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 3 terrorists killed in 2 encounters
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जून 2022 (07:47 IST)

कश्मीर में 2 एनकाउंटरों में 3 आतंकी ढेर, सोपोर के बाद कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

कश्मीर में 2 एनकाउंटरों में 3 आतंकी ढेर, सोपोर के बाद कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता - 3 terrorists killed in 2 encounters
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटों में दूसरी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
 
पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंड़ी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।
 
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत 2 आतंकवादी मारे गए हैं। एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए।
 
उल्लेखनीय है कि उप-जिले सोपोर में सोमवार शाम को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था। 2 विदेशी और 1 स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भागने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें
कानपुर हिंसा : 40 पत्थरबाजों के पोस्टर चस्पा, 2 की हुई पहचान