40 स्टार प्रचारक जम्मू कश्मीर में लगाएंगे भाजपा की नैया पार
BJP 40 star campaigners: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections 2024) में भाजपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपी गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल हैं।
सूची में इनके नाम भी : स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम भी शामिल है। सूची में भाजपा के पूर्व महासचिव एवं हाल में जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी राम माधव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ, भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना और महासचिव (संगठन) अशोक कौल का भी नाम है।
ALSO READ: अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में नेकां से गठजोड़ पर कांग्रेस से पूछे 10 सवाल
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala