• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp working on subscription-based version of app for Business accounts
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (21:01 IST)

WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे? कंपनी इन यूजर्स के लिए कर रही है सब्सक्रिप्शन मॉडल की टेस्टिंग

WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे? कंपनी इन यूजर्स के लिए कर रही है सब्सक्रिप्शन मॉडल की टेस्टिंग - WhatsApp working on subscription-based version of app for Business accounts
WhatsApp एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड मॉडल पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स को कई फीचर्स यूज करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे। ये सब्सक्रिप्शन मॉडल WhatsApp Business के लिए टेस्ट किया जा रहा है। 
 
सब्सक्रिप्शन मॉडल को लेकर सबसे पहली बार अप्रैल में रिपोर्ट में आई थी। खबरों के मुताबिक WhatsApp Business प्रोफाइल ऑनर WhatsApp Premium से ऑप्ट आउट भी कर सकते हैं। 
 
खबरों के मुताबिक WhatsApp Premium को एंड्रॉयड, डेस्कटॉप और iOS के लिए टेस्ट किया जा रहा है। ये फीचर केवल बिजनेस अकाउंट के लिए होगा और ये ऑप्शनल होगा। 
ये भी पढ़ें
IIT-मद्रास में 5G कॉल का सफल परीक्षण, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया लॉन्च