अब आसानी से नहीं मिलेगी एसएमएस से टिप्स
बाजार नियामक सेबी तथा स्टॉक एक्सचेंजों ने एसएमएस के जरिए शेयर बाजार के बारे में अग्रिम संकेत (टिप्स) देने वालों पर निगरानी कड़ी कर दी है ताकि इन पर लगाम लगाई जा सके। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जबकि निवेशकों व आम लोगों के पास इस तरह के संदेश भेजने वालों की बाढ़ आई हुई है। इस तरह के संदेश भेजने वाले ऐसे परिचालन के लिए रजिस्टर्ड ही नहीं होने के बावजूद अपने संदेशों में रजिस्टर्ड होने का दावा करते हैं और अपने संदेश व वेबसाइटों में बीएसई, एनएसई के नाम तक इस्तेमाल करते हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), नेशनल स्टाक एक्सचेंज(एनएसई) तथा बंबई शेयर बाजार(बीएसई) ने
इस बारे में आम सूचना जारी कर लोगों को आगाह किया है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की अनेक इकाइयों के खिलाफ अब नियामकीय कार्रवाई की जा सकती है जबकि कई पर तो सेबी पहले ही शेयर बाजार में लेन-देन पर रोक लगा चुका है। इस तरह की इकाइयों का पता ठिकाना जानना कठिन है क्योंकि इनमें से अधिकतर एसएमएस व वेबसाइट के जरिए काम करती हैं। इसके मद्देनजर नियामक व स्टॉक एक्सचेंज निवेशकों को ही इस तरह की धोखाधड़ी के प्रति
जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। बीएसई ने इस तरह के एक नोटिस में कहा है कि निवेशक एसएमएस के जरिए शेयर खरीदने संबंधी सलाहों के प्रति सचेत रहें। (भाषा)