बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Smart phone, 10 bad things about Smart phone, Smart phone addiction
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015 (13:15 IST)

आपके स्मार्टफोन से जुड़ी 10 गंदी आदतें

आपके स्मार्टफोन से जुड़ी 10 गंदी आदतें - Smart phone, 10 bad things about Smart phone, Smart phone addiction
भारतीयों के जीवन में फोन का महत्व इस हद तक बढ़ चुका है जैसे मछली के जीवन में पानी का। स्मार्टफोन ने हर समय फोन साथ रखने की मजबूरी बढ़ा दी है। अपने साथ दो से भी ज्यादा मोबाइल रखने वाले लोगों में मोबाइल शिष्टाचार के नाम पर मैदान बिल्कुल साफ होता है।

कुछ लोगों की मोबाइल से जुड़ी आदतें जहां आपकों गुस्से से उबलने पर मजबूर करती हैं वहीं दूसरी ओर कुछ आदतों पर थोड़ा मुंह बनाकर दूसरी तरफ देखने का अभिनय करते हैं। यकीन जानिए अगर आप ऐसा कर पा रहें तो यह विवाद से बचने का सबसे कारगर उपाय है।

आजकल हर वर्ग और उम्र वाले लोगों में मोबाइल उपयोग करने के बढ़ चुके चलन को देखते हुए उन्हें अनदेखा करने का गुण बहुत उपयोगी है। आइए बात करते हैं आमतौर पर स्मार्टफोन पर की जाने वाली ऐसी हरकतें जो जिन पर चिढ़ आना स्वाभाविक है। 
 
1. कैंडी क्रश खेलने की आदत - कुछ लोग कैंडी क्रश खेलने में इतने मशगूल होते हैं कि उन्हें जगह का भी ख्याल नही रह जाता। चाहे भीड़भरी ट्रेन हो या बस का सफर, सड़क पर पैदल चलना हो या कभी कभी तो रास्ता पार करते समय भी कैंडी क्रश की अहमियत बनी रहती है। भारतीय मोबाइल यूज़र के लिए अब कुत्ते सबसे अच्छे दोस्त नहीं रह गए हैं। उनकी जगह मोबाइल पर कैंडी क्रश ने ले ली है। जो हमेशा आपके साथ आपके लिए तैयार रहता है। 
कैंडी क्रश के साथ जुड़ी एक और परेशानी में डालने वाली आदत है इस खेलने की रिक्वेस्ट भेजना। आपके पास भी लगभग रोज़ ही ढ़ेर सारी ऐसी रिक्वेस्ट आती होंगी। अपने दोस्त के साथ परिवार के साथ टीवी देखते हुए रेस्टोरेंट और खाने के समय भी कैंडी क्रश को भूला पाना और छोड़ पाना कुछ लोगों के लिए संभव नहीं है। वो दिन दूर नहीं जब सिनेमा देखते समय भी कैंडी क्रश का साथ सबसे खास होगा।

2. बॉलीवुड गाने भीड़ भरी जगहों में बजाना - गानों का शौक सभी को होता है। हर कोई जब भी मौका मिलता है गाने सुनना चाहता है, परंतु कुछ लोगों को गाने सुनने से ज्यादा दूसरों को सुनाना पसंद होता है। भीड़ से भरी हुई जगहों पर बिना समय का ख्याल किए गाने बजाकर परेशानी पैदा करने वाले हम सभी को मिलते हैं। सुबह का समय हो या आगे बढ़ती रात इन्हें तेज़ आवाज़ में गाने सुनना है।
इनका हाई वोल्यूम गाने बजाना आपने जैसे तैसे झेला ही था कि ये संगीत प्रेमी साथ में खुद भी गुनगुनाने लगते हैं। आपके दिल से सिर्फ एक ही आवाज निकलती है, तुमने कभी इयरफोन जैसी किसी चीज का नाम सुना है। 
 

3. सेल्फी लेने की आदत - बात करने के अलावा मोबाइल से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने फंक्शन में फोटो खींचना शामिल है। बात यहीं खत्म नही होती अब ज़माना सेल्फी का है। सेल्फी के बढ़ते ट्रेड का नज़ारा बहुत आम है। सेल्फी के दीवाने हर कही दिखाई दे जाते हैं।

रेस्टोरेंट, सिनेमा, पार्क, गार्डन या अन्य कोई भी जगह, सेल्फी लेना इनके लिए बेहद ज़रूरी है। अगर आप किसी जगह पर खड़े हैं और यह जगह इन्हें सेल्फी के लिए भा गई तो आपको अलग हटना ही पड़ेगा। इन्हें कौन समझाए हर चीज़ के एक खास जगह और समय होता है। एक भीड़ भरी सड़क पर आपका सेल्फी का शौक बहुत मंहगा साबित हो सकता है।

4. चलते हुए बात करना - मोबाइल पर लंबी बातों का दौर चलता रहता है। खास बात है कि इन बातों के दौरान वक्त ज़ाया न किया जाए। आखिर कुछ लोग मल्टीटास्कर जो होते हैं। होशियारी इसी में है कि बात करते हुए कुछ एक्सरसाइज़ भी कर ली जाए। मोबाइल पर बात करते हुए चलना निश्चित तौर पर एक समझदारी भरा कदम है।

बिना सोचे की आपकी यह दीनदुनिया से बेखबर चलना दूसरे के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। मोबाइल पर बात करना, मैसेज करना और चैटिंग करना आपसे अचानक से धीमा, पूरा रुका हुआ और फिर चलना शुरू कर देने जैसी हरकतें करवा सकता है। इससे पीछे से आ रहे लोगों से टकरा जाने की पूरी संभावना होती है।

5. अजीब रिंगटोन - कुछ लोगों को अजीब रिंगटोन रखने का शौक होता है। लोगों के शौक के बारे में उनकी रिंगटोन से बहुत कुछ अंदाज़ा लगाया जा सकता है। धार्मिक लोग भजन को अपनी रिंगटोन बनाते हैं तो गानों के शौकिन अपना शौक रिंगटोन से भी पूरा करना नहीं भूलते।

परंतु क्या इन लोगों को यह याद रहता है कि जितनी बार भी इन्हें कोई कॉल करता है इनके आसपास के लोगों को इनके शौक में ज़बरदस्ती शामिल होना पड़ता है। बेहतर होगा कि रिंगटोन के लिए कोई सुरीली सी धुन चुन ली जाए जिससे आपके आसपास के लोगों को मन ही मन यह प्रार्थना न करनी पड़े कि आपको कोई कॉल न करे।

6. नेटवर्क न मिलने पर चीख कर बातें करना - मोबाइल पर बात करना का समय है चाहे बात बहुत ज़रूरी हो या गैरज़रूरी। परंतु तब क्या हो जब नेटवर्क की समस्या आन खड़ी हो जाए। आप सोचेंगे बात बाद में भी हो सकती है। परंतु कुछ लोगों के लिए यह बाद कभी नहीं आता।

उन्हें अभी बात करनी है। उनकी हर बात बहुत महत्वपूर्ण होती है। तो उपाय यह है कि ये लोग बेहद तेज़ आवाज में बात करेंगे। हर वाक्य कों कम से कम तीन बार बोलेंगे। साथ ही साथ हेलो बोलने की प्रेक्टिस लगातार जारी है क्योंक़ि समाने वाले को सुनाई तो दे ही नहीं रहा है। परंतु बातें तो चलती रहेंगी।

7. बाथरूम में भी मोबाइल ले जाना - इन्हें समय की बर्बादी से सख्त नफरत है। कोई भी काम करते समय अगर एक और काम निपटा लिया जाए तो क्या कहने। फिर भले ही वह बाथरूम में बिताया जाने वाला समय हो।

इनके मोबाइल की हर जगह इंट्री है। जीवन का सच्चा साथी जिसके बिना जीवन की कल्पना करना भी व्यर्थ है। टॉयलेट में मोबाइल ले जाने के फायदे कोई इनसे पूछे। गाने सुनना, चैंटिग, गेम्स खेलना और तो और बातचीत के लिए भी यह बेहद शांतिभरा समय है। टॉयलेट में मोबाइल ले जाना तो बनता ही है।

8. लंबी दूरी के कॉल पर बहुत ज़ोर से बात करना - इन्हें मालूम भर होना चाहिए कि अभी वाला कॉल बहुत दूर की जगह से आया है। अपने आप ही इनकी आवाज बहुत तेज हो जाती है।

इन्हें कोई बताए कि ये चाहे जितना ज़ोर से बोलें इनकी आवाज़ युनाइटेड किंग्डम, य़ूएसए या ऑस्ट्रेलिया नही पहुंच पाएगी। इस तरह ज़ोर से बोलकर आप सिर्फ अपने पड़ोसी की परेशानियां बढ़ाते हैं।

9.  पूछना ' आप कौन बोल रहे हैं ?' - यह ऐसी सर्वव्यापी गंदी आदत है जिसका सामना हम सभी ने किया है। एक अनजान नंबर से आपको कॉल आता है और सामने वाला जिसने आपको यह कॉल किया है को बस यही जानना है कि आप कौन हैं।

दो तीन वाक्यों के साथ घुमाफिरा कर वह यही कोशिश करेंगे कि आप अपना नाम और जगह बता दें। आप कौन? ये किसका नंबर है? जैसे सवाल आपकों परेशान करते रहेंगे जब तक या तो आप झल्ला कर कॉल कट न कर दें, या अपना नाम बता दें या उनसे उनका नाम पूछना शुरू कर दें।

10.चार्जर मांगने की आदत - घंटो मोबाइल पर बात करते रहने वाले, चैंटिग, गेम्स, वॉट्सअप और गानों के शौकिन लोगों को सिर्फ एक बात का ख्याल नहीं रहता कि उनकी बैटरी बड़ी जल्दी रिचार्ज मांगती है। ऐसे में अपनी व्यवस्था करके चलना सबसे सही उपाय है।

परंतु इनको तो दूसरों के चार्जर में ही आनंद आता है। दोस्त का घर हो या ऑफिस की ड्यूटी ये चार्जर मांगते हुए अक्सर देखे जा सकते हैं। बिना ब्रांड की परवाह किए हुए मोबाइल को चार्जर में फिट करने की कोशिश करते हुए इन्हें आप चाहे जब देख सकते हैं।