शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. pm narendra modi launches aatmanirbhar bharat app innovation challenge
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जुलाई 2020 (18:48 IST)

चीन को लगेगा एक और बड़ा झटका, PM मोदी ने भारतीय युवाओं को दिया बड़ा चैलेंज

चीन को लगेगा एक और बड़ा झटका, PM मोदी ने भारतीय युवाओं को दिया बड़ा चैलेंज - pm narendra modi launches aatmanirbhar bharat app innovation challenge
नई दिल्ली। भारत ने चीन को उसकी हरकतों का जवाब देने के लिए हर मोर्चे पर तैयारी कर ली है। भारत सरकार ने चीन के खिलाफ डिजीटल स्ट्राइक करते हुए उसके 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया था। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय युवाओं को ऐप इनोवेशन के लिए चैलेंज दिया दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि वे आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च करने जा रहे हैं। मोदी ने लिखा कि 'आज मेड इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए तकनीकी और स्टार्टअप समुदाय के बीच अपार उत्साह है, इसलिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या फिर आपको लगता है कि  कुछ अच्छा करने का दृष्टिकोण और क्षमता है तो टेक कम्युनिटी के साथ जुड़ जाइए।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक्डइन पर अपने विचार रखे हैं। 15 जून की घटना के बाद मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है। भारत में चीनी कंपनियों को मिले कई टेंडर रद्द कर दिए गए हैं। शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लेह का दौरा किया था।

उन्होंने बिना नाम लिए चीन पर हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा था कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है। अब विकासवाद का समय आ गया है। प्रधानमंत्री ने लेह में घायल जवानों से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत न कभी झुका है और न ही झुकेगा।
ये भी पढ़ें
दुबई एयरपोर्ट पर सोता रह गया भारतीय, विमान रवाना हो गया...