नए अवतार में आ रहा है Oppo का धमाकेदार स्मार्ट फोन  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Oppo अपने ओप्पो ए9 फोन का नया अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ए9 2020 के टीजर को रिलीज कर दिया है। टीजर इमेज में फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिखाई दे रहे हैं।
				  																	
									  
	 
	खबरों के अनुसार Oppo A9 2020 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही इसमें Snapdragon 665 SoC का प्रयोग होगा। लांच होने से पहले फोन के कई फीचर्स लीक हो गए हैं। Oppo के आगामी फोन की लॉन्च तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
				  				  						
						
																							
									  
	फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। Oppo ए9 2020 के पुराने वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो पी70 चिपसेट का प्रयोग हुआ था।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	Oppo A9 2020 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं।
				  																	
									  
	 
	लीक हुए फीचर के मुताबिक फोन में दमदार 5,000 एमएएच की बैटरी रहेगी। हालांकि इसकी जानकारी नहीं मिल पाई कि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा या नहीं। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलेगा। फोन दो रंगों मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल में उतारा जा सकता है।