बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold prices Reached 40 thousand again
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (16:27 IST)

सोने की ऊंची छलांग, फिर पहुंचा 40 हजार के पार

सोने की ऊंची छलांग, फिर पहुंचा 40 हजार के पार - Gold prices Reached 40 thousand again
नई दिल्ली। सोने की कीमतों ने एक बार फिर ऊंची छलांग मारी है। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 595 रुपए की छलांग लगाकर 40,195 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने का यह 29 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है।
गत 29 अगस्त को यह 40,220 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। हालांकि उसके बाद लगातार तीन कारोबारी दिवस इसमें गिरावट रही थी।
 
स्थानीय बाजार में चांदी में भी तेजी रही। यह 270 रुपए चढ़कर 49,070 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो इसका रिकॉर्ड स्तर है। चांदी के सिक्कों की कीमत भी 30 रुपए बढ़कर अब तक के उच्च्तम स्तर पर पहुंच गई।
 
विदेशों में सोना हाजिर 5.65 डॉलर चमककर 1,531.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 11.90 डॉलर की छलांग लगाकर 1,541.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से जारी व्यापार युद्ध के गहराने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी आई है।
 
इसके अलावा वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका से भी निवेशक पीली धातु का रुख कर रहे हैं। हालांकि मजबूत डॉलर के कारण सोने की बढ़त सीमित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर चढ़कर 18.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।