शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Line Moves Into Group Calling With Popcorn Buzz, Talk With Up To 200 People For Free
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2015 (15:14 IST)

ग्रुप बनाकर इस एप पर करें फ्री कॉल

Line
मैसेजिंग एप की दुनिया में पहले ही धूम मचा चुकी लाइन ने अब एक और बड़ा धमाका किया है। लाइन ने अब एक ऐसा एप उतारा है जिससे 200 लोगों के साथ इकट्ठा बात कर सकेंगे।
इस एप का नाम पॉपकॉर्न बज है और यह एंड्राइड फोन पर मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आईओएस के लिए फिलहाल इसे लांच नहीं किया गया है।

स्काइप ही अभी तक भी यह सुविधा देता है, लेकिन इसमें ग्रुप कॉल में केवल 25 लोगों से फ्री कॉल की जा सकती है।