गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio tops 4G download speed chart, Vi leads in upload speed in March : TRAI data
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (20:13 IST)

4G डाउनलोड स्पीड में Jio ने फिर से मारी बाजी, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को पछाड़ा

4G डाउनलोड स्पीड में Jio ने फिर से मारी बाजी, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को पछाड़ा - Jio tops 4G download speed chart, Vi leads in upload speed in March : TRAI data
उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 4जी डाउनलोड स्पीड में तो वोडाफोन आइडिया 4 जी अपलोड स्पीड में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है।

दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा जारी मार्च माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.1 एमबीपीएस मापी गई। फरवरी माह के मुकाबले इसमें 0.5 एमबीपीएस की बढोतरी हुई है।
 
फरवरी माह में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 20.6 एमबीपीएस थी। जियो के अलावा सिर्फ सरकारी कंपनी बीएसएनएल की स्पीड बढ़ी है। फरवरी में 4.8 एमबीपीएस के मुकाबले मार्च में उसकी 4जी डाउनलोड स्पीड 6.1 एमबीपीएस पर पहुंच गई।
 
क्या कहते हैं आंकड़े : ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियों एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 4जी स्पीड मार्च में घट गई है।

पिछले माह के मुकाबले मार्च में एयरटेल 4जी डाउनलोड स्पीड 1.3 एमबीपीएस घट गई। स्पीड के मामले में वीआई को भी 0.5 एमबीपीएस का घाटा उठाना पड़ा। एयरटेल की स्पीड 13.7 एमबीपीएस तो वीआई इंडिया की 17.9 एमबीपीएस रही।
 
रिलायंस जियो ने मार्च माह में जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 7.4 एमबीपीएस तो वीआई इंडिया से 3.2 एमबीपीएस अधिक रही।

रिलायंस जियो पिछले कई वर्षों से लगातार औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है। वीआई इंडिया दूसरे नंबर पर कायम है और भारती एयरटेल तीसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें
सोने में 300 रुपए से ज्यादा ‍की गिरावट, चांदी भी 476 रुपए टूटी