शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Instagram, Facebook Messenger down in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (19:01 IST)

Facebook Messenger और Instagram की सर्विस हुई डाउन, यूजर्स परेशान

Facebook Messenger और Instagram की सर्विस हुई डाउन, यूजर्स परेशान - Instagram, Facebook Messenger down in India
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन हो गई है। ऐसे में यूजर्स इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं।

ये दोनों ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के हैं।  इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूज करने वाले यूजर्स के सामने कई परेशानी आ रही है।

यूजर्स के अनुसार फेसबुक मैसेंजर पर सर्वर से जुड़ने में असमर्थ होने का संदेश आ रहा है, वहीं इंस्टाग्राम यूजर्स के मैसेज लोडिंग में परेशानी आ रही है।

फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुसार सबसे पहले इनकी सर्विस यूरोप में डाउन हुई। इसके बाद जापान में भी दोनों ही सोशल मीडिया यूजर्स ने सर्विस डाउन होने की शिकायत की। इसके बाद भारत में भी यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम को चलानेमें परेशानी आई।