शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. facebook become paid service
Written By

क्या फेसबुक पेड होने वाला है?

क्या फेसबुक पेड होने वाला है? - facebook become paid service
हमारे लिए फेसबुक कितनी जरूरी है, यह सभी जानते हैं। ऑफिस हो या घर, कम्प्यूटर हो या मोबाइल, पूरे टाइम चालू या बीच बीच में चेक, एक आदत सी पड़ गई है फेसबुक देखने की।  की।  लेकिन अगर यह खबर आए कि फेसबुक के लिए अब कुछ दाम चुकाने होंगे तो इस खबर को आप कैसे लेंगे?  


 
 
हालांकि अभी ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न ही ऐसे कोई मजबूत संकेत मिले हैं, जिनके आधार पर यह कहा जाए कि आने वाले दिनों में फेसबुक पेड सर्विस होगी, लेकिन फेसबुक का एक 'विजुअल टेस्ट' लीक हुआ है, जिसने फेसबुक यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं आने वाले दिनों में फेसबुक पेड न हो जाए। 
 
क्या था यह मैसेज? इससे फेसबुक का क्या संबंध? 
 
यह मैसेज फेसबुक के एयरटेल पर फ्री होने की घोषणा कर रहा था। यह गलती से लीक हुआ और एक यूजर के पास पहुंच गया। इसे देखते ही यूजर ने एयरटेल पर सवाल दाग दिया। 


 
 
इस मैसेज के मुताबिक एयरटेल पर तो कम से कम फेसबुक चलाना फ्री होगा। यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। परंतु अगर एयरटेल पर फेसबुक फ्री मिलेगा तो क्या अन्य सर्विस पर इसके दाम चुकाने होंगे? 
 
कैसे हुआ मैसेज लीक? 
 
फेसबुक और एयरटेल द्वारा दी गई सफाई के अनुसार, फेसबुक पर कुछ दृश्य समस्या को सुधारने का काम चल रहा थी। इस दौरान ही यह मैसेज गलती से कुछ यूजर्स तक पहुंच गया। 


 
 
मैसेज से समझा गया मैसेज 
 
फ्रीबेसिक्स फेसबुक से ही इजाद हुआ था। यह फेसबुक के माध्यम से internet.org के नाम से सामने आया जिसे बाद में फ्रीबेसिक्स कर दिया गया। फ्रीबेसिक्स ऐसी सुविधा का आगाज था जिसके द्वारा आपके मोबाइल पर बिना डेटा प्लान के भी इंटरनेट से कनेक्टिविटी थी। इसके माध्यम से फ्री मुहिया होने वाली जानकारी को पढ़ा और देखा जा सकता था। 
 
यह सुविधा जितनी यूजरफ्रेंडली लग रही है, उतना ही जमकर इसका विरोध हुआ। इस तगड़े विरोध की वजह यह थी कि यह सुविधा का इस्तेमाल यूजर्स तभी कर सकते थे जब वे किसी खास ऑपरेटर (जैसे एयरटेल, रिलाइंस, आइडिया या अन्य कोई) के ग्राहक हों। शुरूआत में फ्रीबेसिक्स के लिए फेसबुक ने रिलाइंस का साथ पकड़ा। इस तरह अगर आप एयरटेल, आइडिया, बीएसएनएल या अन्य किसी ऑपरेटर के कनेक्शन सुविधा से जुड़े थे तो फेसबुक की सुविधा आपको उपलब्ध नहीं थी। 
 
एयरटेल और फ्री फेसबुक मैसेज गलती से वायरल हुआ था, परंतु ऐसा किस तरह का काम फेसबुक और एयरटेल के बीच चल रहा था जो इस तरह का मैसेज सामने आया? इस मैसेज के बाद यह कयास क्यों नहीं लगाए जाने चाहिए कि फेसबुक भी कभी पेड हो सकता है? फ्रीबेसिक्स फेल होने के बाद क्या फेसबुक दूसरे रास्ते से पेड होने की तैयारी में है? 
ये भी पढ़ें
क्या बोले 'आप' के बागी विधायक देवेन्द्र सहरावत