• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Battery, mobile battery, battery
Written By

खराब हो गई हो बैटरी तो फेंके नहीं...

खराब हो गई हो बैटरी तो फेंके नहीं... - Battery,  mobile battery, battery
हमारी लैपटॉप या मोबाइल की बैटरी का बैकअप जब कम हो जाता है तो साधरणतया हम बैटरी फेंक देते हैं, पर अब आपको बैटरी फेंकने की जरूरत नहीं बल्कि आपकी वह बैटरी दूसरे काम में भी आ सकती है।

आईबीएम कंपनी के शोधकर्ताओं ने खराब लैपटॉप व मोबाइल की बैटरी का इस्तेमाल करके एक इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम ऊर्जा तैयार किया है। इस ऊर्जा के माध्यम से आप लाइट जाने के वक्त अपनी रोशनी की आवश्यकता को पूरी कर पाएंगे।

शोधकर्ताओं की टीम जिनके साथ हार्डवेयर कंपनी रेडियो स्टूडियो भी शामिल है, उन्होंने तीन साल से आईटी कंपनी की बेकार पड़ी बैटरियों को टेस्ट किया और शोध के दौरान उन्होंने पाया कि खराब बैटरियों से एलईडी उत्सर्जित की जा सकती है। इसकी सहायता से एक छोटे पंखे के साथ मोबाइल चार्ज भी किया जा सकता है।