• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. apple launches ios 15 dot 6
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2022 (17:34 IST)

Apple ने लॉन्च किया iOS 15.6, इन वजहों से ये Update है हर iPhone/iPad यूजर के लिए जरूरी

Apple ने लॉन्च किया iOS 15.6, इन वजहों से ये Update है हर iPhone/iPad यूजर के लिए जरूरी apple launches ios 15 dot 6 - apple launches ios 15 dot 6
Apple ने हाल ही में आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग वर्जन iOS 15.6 और iPadOS 15.6 लॉन्च कर दिया है। इसके कुछ ही दिनों पहले Apple के Beta यूजर्स को iOS 16 अपडेट दिया था। ये अपडेट सभी आईफोन-आईपैड यूजर्स के लिए बहुत जरूरी है, क्योकि कंपनी ने कई बग फिक्स किए हैं और कुछ नए ऑपरेटिंग अपडेट्स भी दिए हैं। 
 
इस नए अपडेट में कोई भी सिक्योरिटी फीचर नहीं ऐड किया गया है। Apple अपडेट लॉग की रिपोर्ट के अनुसार, iOS 15.6 ने Apple TV में प्रसारित हो रहे स्पोर्ट्स गेम को रीस्टार्ट, पॉस, रिवाइंड और फास्ट फॉरवर्ड करने का ऑप्शन भी अपने साथ जोड़ा है।  
 
iOS 15.6 ने एक महत्वपूर्ण बग को फिक्स किया है, जो स्टोरेज अवेलेबल होने के बाद भी स्टोरेज फुल बताता था। इसके अलावा Mail App के बग्स को भी फिक्स करके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। इसके अलावा Safari Browser के प्रीवियस टैब के बग को भी iOS 15.6 में ठीक किया गया है। 
 
नया iOS 15.6 अपडेट सभी यूजर्स के लिए फ्री है और जरूरी भी। iPhone 6S और उसके बाद लॉन्च हुए आईफोन के यूजर्स इसे इनस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Settings > General > Software Update to download and install the new iOS 15.6 update पर जाना होगा। अपडेट को डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करने से पहले अपने आईफोन या आईपैड का बैकअप बना लेना अच्छा होगा। क्योकि कभी-कभार डेटा इरेज होने का खतरा भी रहता है। 
 
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War : रूस एवं यूक्रेन ने युद्ध के 150वें दिन एक-दूसरे पर किए मिसाइल हमले