मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kavadis were crushed by the dumper
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जुलाई 2022 (09:23 IST)

UP: हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कावड़ियों को डंपर ने कुचला, 6 की दर्दनाक मौत

Hathras
हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में एक अनियंत्रित डंपर ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे 5 कावड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में 6 कावड़ियों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है। ये कावड़ यात्री सावन महीने में हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के लिए जा रहे थे।
 
दरअसल, हाथरस में हुए इस सड़क दुर्घटना की चपेट में 7 कावड़िए आए जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा और 1 अभी जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गंभीर घायलों को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है। इन कावड़ यात्रियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जा रहा था।(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में फ्रिज में एक व्यक्ति का शव मिला, पुलिस जुटी जांच में