रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. School closed due to kanwar yatra in Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (08:38 IST)

कावड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद के स्कूल बंद, इन रास्तों पर भी पड़ा असर

Uttar Pradesh
गाजियाबाद। कावड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को 22-26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
 
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि कोई स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेगा तो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
दूसरी ओर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के बीच वाहनों के प्रवेश को प्रभावित करने वाले बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। अधिक तीर्थयात्रियों के आगमन को देखते हुए दिल्ली-मेरठ मार्ग को भी बंद कर दिया गया है।
 
अपर पुलिस अधीक्षक यातयात रामानंद कुशवाहा ने कहा कि यात्रियों को गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने से पहले ट्रैफिक पुलिस से मार्ग परिवर्तन के बारे में जानने की सलाह दी गई है, ताकि वे जिले में फंस न जाएं।
ये भी पढ़ें
Weather Update: मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट