गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. 5G Internet speed in India
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (17:15 IST)

5G के आने से भारत को मिली बड़ी कामयाबी, Internet Speed के मामले में UK, जापान सबको पछाड़ा, जानिए दुनिया में क्या है रैंकिंग

5G के आने से भारत को मिली बड़ी कामयाबी, Internet Speed के मामले में UK, जापान सबको पछाड़ा, जानिए दुनिया में क्या है रैंकिंग - 5G  Internet speed in India
5G Internet Speed  in india : भारत ने 5जी (5G) सेवाओं की शुरुआत कर मोबाइल डाउनलोड स्पीड में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है। ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क की गति की जानकारी देने वाली कंपनी ओकला के अनुसार देश 'स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स' में 72 पायदान चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गया है।
 
इस तरह भारत ने केवल बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे अपने पड़ोसियों से आगे है, बल्कि कुछ जी20 देशों, जैसे मेक्सिको (90वां), तुर्की (68वां), ब्रिटेन (62वां), जापान (58वां), ब्राजील (50वां) और दक्षिण अफ्रीका (48वां स्थान) से भी आगे है।
 
देश में 5जी की शुरुआत के बाद से मोबाइल स्पीड में 3.59 गुना वृद्धि देखी गई है। औसत डाउनलोड स्पीड सितंबर 2022 में 13.87 एमबीपीएस था, जो बढ़कर अगस्त 2023 में 50.21 एमबीपीएस हो गई।
 
ओकला की रिपोर्ट में कहा गया है, 'इस सुधार के कारण स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत 119वें स्थान से 72 पायदान ऊपर चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गया है।'
 
5जी सेवाओं की शुरुआत के साथ सभी दूरसंचार सर्किलों में समग्र उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार हुआ है। इस दौरान परिचालकों ने बुनियादी ढांचे में भी उल्लेखनीय निवेश किया है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Israel-Palestine Crisis : हमास के हमले में 22 लोगों की मौत पर बोले PM मोदी- लगा गहरा सदमा, हम इजराइल के साथ खड़े हैं