• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

यूट्यूब पर अश्‍लील वीडि‍यो

जापानी कंटेंट फोरम 4चेन का हमला

आईटी खबर
लोकप्रि‍य वीडि‍यो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर अश्‍लील वीडि‍यो अपलोड कि‍ए जाने का मामला सामने आया है।

गूगल की साइट यूट्यूब इन दि‍नों 4चेन के अश्‍लील वीडि‍यो अपलोड हमले से गुजर रही है जो एक जापानी मेंगा कंटेंट फोरम है। गूगल ने बड़ी संख्‍या में ऐसे वीडि‍यो को साइट से हटाया है जि‍नमें जोनस ब्रदर्स और हेना मोंटाना जैसी हस्‍ति‍यों के नाम हैं।

खबर है कि‍ यूट्यूब द्वारा अपनी साइट से संगीत हटाने से नाराज एक यूजर ने 4चेन की सहायता से ऐसा कि‍या है। गूगल द्वारा बहुत सारे वीडि‍यो साइट से हटाए जाने के बाद, अभी भी कुछ समय तक इनके सर्वर पर बने रहने की संभावना है।

गूगल के एक प्रवक्ता के मुताबि‍क हमें आपत्ति‍जनक सामग्री के अपलोड होने की जानकारी मि‍ली है और हम ऐसी सामग्री की जांच कर रहे हैं जो हमारी गाइडलाइंस का उल्‍लंघन करती हैं। ऐसी कोई भी सामग्री जो अश्‍लील हमले के उद्देश्‍य से अपलोड की गई है जल्‍द ही साइट से हटा दी जाएगी।