• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By भाषा

याहू बेचेगी अलीबाबा के 15 करोड़ डॉलर के शेयर

आईटी
PR
PR
हाँगकाँग, अमेरिकी इंटरनेट कंपनी याहू ने डॉट कॉम कंपनी अलीबाबा डॉट कॉम के 15 करोड़ डालर के शेयर बेचेने का निर्णय किया है। कंपनी ये शेयर अलीबाबा के प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के समय खरीदे थे।

समाचार एजेंसी डाउ जोन्स एजेंसी ने आज अपनी एक रपट में कहा कि है कि याहू अपने पास पड़े अलीबाबा के कुल 5.748 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है।

यह शेयर हांगकांग में सूचीबद्ध अलीबाबा की कुल 1 फीसद हिस्सेदारी के बराबर हैं।

समाचार एजेंसी ने कहा है कि याहू 19.80-20.30 प्रति हाँगकाँग डॉलर (2.54-2.60 अमेरिकी डॉलर) के भाव पर बेचेगी। कंपनी के शेयर हाँगकाँग में 21. 15 हाँगकाँग डॉलर के भाव पर बंद हुआ। इस प्रकार याहू इस शेयर को बाजार मूल्य से 4.0-6.4 फीसद कम पर बेच रही है।

लेकि‍न इसके बाद भी याहू को अलीबाबा के शेयरों के आईपीओ मूल्य पर 47 फीसद का फायदा होने की उम्मीद है। कंपनी ने दो साल पहले ये शेयर 13.50 हाँगकाँग डॉलर की दर से खरीदे थे।