गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. Digital format of book
Written By

कैसे बनाएं अपनी e-book? इन टिप्स को करें follow

कैसे बनाएं अपनी e-book? इन टिप्स को करें follow - Digital format of book
E-book 
 
- ईशु शर्मा 
 
अक्सर कई लोगों का सपना होता है कि वो अपनी लिखी हुई किताब को जनता के सामने पेश करें, पर किताब के पब्लिकेशन (publication) से लेकर विज्ञापन करने तक की प्रक्रिया थोड़ी महंगी होती है। इस महंगाई के दौर में आप डिजिटल प्लेटफार्म (digital platform) का फायदा उठा सकते हैं और कम पैसों में पूरी दुनिया में अपनी किताब को पब्लिश कर सकते हैं। 
 
इस डिजिटल प्लेटफार्म को ई-बुक (E-book) के नाम से जाना जाता है। आज के डिजिटल युग में ई-बुक पब्लिश (publish) करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है और इसके लिए आपको किसी भी विशेष टेक्निकल स्किल (technical skill) की ज़रूरत नहीं है। 
 
चलिए जानते हैं कि कैसे आप भी अपनी ई-बुक पब्लिश कर सकते हैं.......
 
1.विषय चुनें- 
ई-बुक के लिए आपको सबसे पहले ये तय करना है कि आप किस बारे में लिखना चाहते हैं या किस विषय पर अपनी किताब को जनता के सामने पेश करना चाहते हैं। आप अपनी किताब के कंटेंट की व्यवस्थित तरीके से प्लानिंग कर लें। 
 
2. इन टूल्स के ज़रिए लिखें- 
अपनी किताब की रूपरेखा बनाने के बाद आप अपने कंटेंट को लिखना शुरू करें। आप कंटेंट को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) या गूगल डॉक्स (Google Docs) में लिख सकते हैं। 
 
3. ई-बुक डिज़ाइन करें- 
कंटेंट लिखने के बाद आप अपनी ई-बुक खुद डिज़ाइन कर सकते हैं। आप किताब का कवर पेज, टेक्स्ट (text), फोंट (font), पेज डिज़ाइन (page design) और पेज बॉर्डर (page border) किताब की कहानी के अनुसार डिज़ाइन कर सकते हैं। आप Canva या Adobe Indesign की मदद से अपनी किताब डिज़ाइन कर सकते हैं। 
 
4. किताब का फॉर्मेट चुनें- 
ऑनलाइन किताब अपलोड (upload) करने के लिए आपको किताब का डिजिटल फॉर्मेट (digital format) चुनना होगा। आप ई-बुक पब्लिश करने के लिए PDF, EPUB और MOBI जैसे कई फॉर्मेट (format) चुन सकते हैं। इन सब में PDF सबसे आम फॉर्मेट है और इसे किसी भी डिवाइस पर आसानी से पढ़ा जा सकता है।
 
5. ई-बुक पब्लिश करें- 
आपकी ई-बुक तैयार होने के बाद आप उसे इंटरनेट के ज़रिए आसानी से पब्लिश कर सकते हैं। आप अपनी ई बुक पब्लिश करने के लिए Amazon Kindle Direct Publishing, Barnes & Noble Press जैसे सेल्फ पब्लिशिंग प्लेटफ़ॉर्म (self-publishing platform) का उपयोग कर सकते हैं।
 
अंत में, आपको अपनी ई-बुक को ज़्यादा ऑडियंस (audience) तक पहुंचाने के लिए उसका प्रचार करना ज़रूरी है। आप अपनी ई-बुक का विज्ञापन सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग (email marketing) और अन्य चैनलों के माध्यम से कर सकते हैं।