शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: पुणे (वार्ता) , रविवार, 1 जून 2008 (21:26 IST)

हार्वर्ड के छात्र पढ़ेंगे आईपीएल का पाठ

हार्वर्ड के छात्र पढ़ेंगे आईपीएल का पाठ -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को मिली जबर्दस्त सफलता से अचंभित हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों ने इसके अध्ययन करने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी आज यहाँ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने दी। पवार ने कहा कि हार्वर्ड के शिक्षा शास्त्री आईपीएल की सफलता के कारणों का अध्ययन करना चाहते हैं और उन्होंने उनसे संपर्क कर यह इच्छा जताई है।

पवार ने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में आईपीएल जैसे क्रिकेटप्रेमियों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया और अब जब आईपीएल समाप्ति पर है तो देश भर से लोग उन्हें एसएमएस कर पूछ रहे हैं कि अब वे अपनी शाम कैसे बिताएँगे।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल की एक टीम कोलकाता नाईटराईडर्स के मालिक शाहरुख खान तक ने माना कि उनके इनामी टीवी शो 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं' को अपेक्षाकृत सफलता न मिलने का एक कारण आईपीएल हो सकती है।

इसके अलावा आईपीएल के कारण कई बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन निर्माताओं ने रोककर रखा हुआ है और जो फिल्में इधर प्रदर्शित हुई हैं, उन्हें आईपीएल की लोकप्रियता का खामियाजा भुगतना पड़ा है और पिछले तीन महीनों में 'जन्नत' जिसकी पृष्ठभूमि क्रिकेट थी, को छोड़कर हर फिल्म को टिकट खिड़की पर निराशा ही हाथ लगी है।