मेरे लिए भाग्यशाली दिन था-कार्तिक
अपनी विलक्षण पारी से दिल्ली डेयरडेविल्स को मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ शनिवार रात को पाँच विकेट से जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि यह उनके लिए भाग्यशाली दिन था जब सब कुछ उनके अनुकूल रहा।अपनी नाबाद 56 रन की पारी से 'मैन ऑफ द मैच' बने कार्तिक ने कहा भगवान जब देता है तो छप्पड फाड़कर देता है। मेरा टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था, लेकिन कल जैसे मेरा भाग्यशाली दिन था और मेरा हर शॉट ठीक जा रहा था। कार्तिक ने कहा कि मैंने अपने स्वाभाविक अंदाज में शॉट खेले और मुझे खुशी है कि मैं अपनी टीम को इस महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाने में कामयाब रहा। कार्तिक ने इस मैच से पहले 11 मैचों में छह पारियों में सिर्फ 79 रन बनाए थे, लेकिन मुम्बई के खिलाफ दिल्ली के चार विकेट सिर्फ 89 रन पर गिर जाने के बाद उन्होंने नाबाद 56 रन की शानदार पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत दिलाकर उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखीं1टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने के सवाल पर कार्तिक ने नम्रता के साथ कहा कि भारत और देश के एक अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा बड़े सम्मान की बात है। मैं टीम में रहूँ या बाहर रहूँ, मेरा काम सिर्फ प्रदर्शन करना है और मेरा ध्यान केवल इसी बात पर रहता है। क्या उन्हें टीम इंडिया में चुना जाएगा? कार्तिक ने उलटकर सवाल किया कि एक मैच में रन बन गए तो आप टीम इंडिया में चुने जाने की बात करने लगे। मुझे क्या पता कि क्या होगा। यह फैसला तो चयनकर्ताओं को करना है।