Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
शुक्रवार, 23 मई 2008 (23:05 IST)
मुंबई की हार पर टिका है रोमांच
आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शेष लीग मैचों का रोमांचक बने रहना अब मुंबई इंडियंस के शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ यहाँ होने वाले मुकाबले के परिणाम पर टिक गया है।
यदि मुंबई यह मैच जीत जाता है तो उसके बाद होने वाले लीग मैचों का रोमांच तुरंत खत्म हो जाएगा। लेकिन यदि मुम्बई की टीम दिल्ली से हार जाती है तो सेमीफाइनल के लिए अगर-मगर की दौड़ जारी रहेगी और आखिरी लीग मैचों तक रोमांच बना रहेगा।
शनिवार को मुम्बई और दिल्ली के अलावा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होना है। इसके बाद टूर्नामेंट में छह लीग मैच शेष बचते है।
यदि मुंबई इस मैच को जीत जाती है तो सेमीफाइनल के लिए सारी कशमकश पर यहीं विराम लग जाएगा। गुरुवार का दिल्ली और कोलकाता का मैच वर्षा के कारण रद्द हो जाने के बाद दिल्ली के 13 मैचों से 13 अंक है। मुंबई के 11 मैचों से 12 अंक है।
मुंबई के जीतने की सूरत में उसके 14 अंक हो जाएँगे और वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि दिल्ली बाहर हो जाएगी। इसके साथ ही चेन्नई टीम (12 मैच 14 अंक) भी सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी। राजस्थान रॉयल्स (18 अंक) और किंग्स इलेवन पंजाब (16 अंक) पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुके है।
शनिवार के मैचों के बाद रविवार को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और बेंगलोर रॉयल चैलेजर्स तथा कोलकाता और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होना है।
सोमवार को राजस्थान और मुंबई, मंगलवार को हैदराबाद और चेन्नई और बुधवार को बेंगलोर और मुंबई तथा पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला होना है।