शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 1 जून 2008 (15:06 IST)

देश के लिए खेलने का दबाव सबसे अधिक

देश के लिए खेलने का दबाव सबसे अधिक -
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शोएब मलिक का मानना है कि राष्ट्रीय टीम में खेलने का दबाव मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी टीम के लिए खेलने से कहीं अधिक है।

मुंबई से स्वदेश लौटने के बाद मलिक ने संवाददाताओं से कहा देश की टीम में खेलने का दबाव अन्य टीमों के लिए खेलने से ज्यादा होता है। मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ कि आईपीएल मैचों में काफी दबाव है। आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में खेलने से हमें कई तरह से फायदा होगा लेकिन राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना सर्वोपरि है।

मलिक ने जोर देकर कहा कि इस प्रारंभिक ट्वेंटी- 20 टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स की अंतिम एकादश से कई बार बाहर होने के कारण वह निराश नहीं हैं।

उन्होंने कहा टीम से बाहर होने को मैंने कभी हताशा के रूप में नहीं देखा। मेरी अपनी जिम्मेदारियाँ हैं और मेरा मनोबल हमेशा समान रहता है। मेरी टीम फाइनल में नहीं पहुँच सकी। मेरे लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया है, इसलिए मैं बांग्लादेश में आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला और पाकिस्तान की कप्तानी पर ध्यान दे रहा है।