• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: किंग्सटन (भाषा) , मंगलवार, 27 मई 2008 (16:00 IST)

दूसरे टेस्ट के लिए गेल टीम में शामिल

दूसरे टेस्ट के लिए गेल टीम में शामिल -
क्रिस गेल को के खिलाफ एंटीगुआ में विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्रांउड में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है।

गेल बतौर कप्तान अपनी भूमिका में वापसी करेंगे। वह ग्रोइन चोट के कारण सबीना पार्क में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, जिसमें वेस्टइंडीज को 95 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

टीम में तेज गेंदबाज जेरोम टेलर को शामिल किया गया है क्योंकि वह पीठ के दर्द की समस्या से उबर चुके हैं। इन दोनों की जगह दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

पहले टेस्ट में खेलने वाले अमित जगन्नाथ को टीम से बाहर कर दिया गया है। इस ऑफ स्पिनर ने अपने टेस्ट आगाज में एक विकेट हासिल किया था। वहीं रेयान हिंड्स भी दूसरे टेस्ट की टीम में शामिल नहीं हैं।