• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

डेयरडेविल्स को जीत की दरकार

दिल्ली को हर हाल में मुंबई को हराना होगा

डेयरडेविल्स को जीत की दरकार -
बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच धुल जाने से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अब उस हालात में पहुँच गई है जहाँ उसे इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए शनिवार को यहाँ हर हाल में मुंबई इंडियन्स पर जीत दर्ज करनी होगी।

डेयरडेविल्स और नाइट राइडर्स का मैच कल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। डेयर डेविल्स के अब 13 मैच में 13 अंक हो गए हैं और वह अब मुंबई इंडियन्स पर जीत दर्ज करके ही सेमीफाइनल में पहुँचने के बारे में सोच सकता है।

मुंबई इंडियन्स की टीम लगातार छह मैच में जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब से पिछले मैच में बड़े नाटकीय अंदाज में एक रन से हार गई थी। उसके 11 मैच में 12 अंक हैं और अगले तीन में से दो मैच में जीत दर्ज करने पर भी वह अंतिम चार में पहुँच सकती है। सचिन तेंडुलकर की टीम आगे किसी अगर मगर से बचने के लिए फिरोजशाह कोटला में फिर से अपना विजय अभियान शुरू करने के लिए बेताब है।

दिल्ली अगर मगर में फँसा हुआ है और केवल मुंबई पर जीत से ही उसका सेमीफाइनल में स्थान पक्का नहीं हो जाएगा। दिल्ली को अंतिम चार में पहुँचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की बाकी बचे दोनों मैच और मुंबई की अंतिम दो मैच में से कम से कम एक मैच में हार की दुआ भी करनी होगी।

डेयरडेविल्स की चिंता सिर्फ यहीं पर समाप्त नहीं हो जाती और वीरेंद्र सहवाग की टीम को इंद्र देव से भी प्रार्थना करनी होगी कि वह आगे किसी तरह का गुल न खिलाएँ। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान, पश्चिमी पंजाब और राजस्थान के आसमान में चक्रवातीय हवाओं के कारण दिल्ली में बारिश हो रही थी। अब यह हवाएँ कुछ कमजोर पड़ गई हैं, लेकिन अगले दो दिन तक बनी रहेंगी जिससे हल्की बारिश हो सकती है।

कल रात की बारिश के बाद आज सुबह से धूप खिली होने के कारण कोटला के मैदानकर्मियों सहित दिल्ली के खिलाड़ियों के चेहरे भी खिल गए। कोटला में सुबह से ही मैदान सुखाने का काम शुरू हो गया था। क्यूरेटर राधेश्याम ने कहा कि मौसम साफ रहने पर कल रात आठ बजे से होने वाले मैच तक मैदान पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

बारिश की वजह से दिल्ली की टीम आज सुबह नेट्स पर अभ्यास नहीं कर पाई। दिल्ली की परेशानी मध्यक्रम को लेकर है, क्योंकि अब तक उसके तीन बल्लेबाज गौतम गंभीर (504 रन), वीरेंद्र सहवाग (385) और शिखर धवन (308) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं। आलम यह है कि बाकी बल्लेबाजों की कुल रन संख्या 100 तक भी नहीं पहुँच पाई।

डेयरडेविल्स के कप्तान सहवाग हालाँकि ऐसा नहीं मानते उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि हमारे मध्यक्रम के बल्लेबाजों को खेलने का अधिक मौका नहीं मिला है। हमारे शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

सहवाग और उनके साथी बल्लेबाजों को कल अपने मैदान पर अपने पूर्व साथी आशीष नेहरा से निबटना होगा जो कोटला मैदान की रग-रग से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसके अलावा उसे शान पोलाक की सटीक गेंदबाजी से भी निबटना होगा।

दिल्ली के गेंदबाजों ने ग्लेन मैग्राथ की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन कल तेंडुलकर और सनथ जयसूर्या की आक्रामक सलामी जोड़ी के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी। यदि तेंडुलकर या जयसूर्या में से कोई भी एक क्रीज पर टिका रहता है तो फिर दिल्ली की परेशानियाँ बढ़ जाएँगी।

वैसे पिच में कुछ नमी है और यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप रात को या सुबह बारिश होती है तो फिर विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस की भूमिका भी अहम होगी। यदि पिच में नमी रहती है तो फिर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर सकता है।

मुंबई को अभी तीन मैच खेलने है और कल के मैच में अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उसकी सेमीफाइनल में पहुँचने की आस बनी रहेगी, लेकिन दिल्ली की तस्वीर कल साफ हो जाएगी। हार पर वह बाहर हो जाएगा।

यदि बारिश से मैच धुलता है और अंक बँटते हैं तो फिर उसकी आस मुंबई के अगले दोनों मैच पर टिकी रहेगी। जिसमें सहवाग की टीम तेंडुलकर की टीम की हार की दुआ करेगी।