रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Updated :बॉन , मंगलवार, 14 अक्टूबर 2008 (11:33 IST)

आनंद का मुकाबला क्रैमनिक से

आनंद का मुकाबला क्रैमनिक से -
आनंद का मुकाबला क्रैमनिक से
विश्वनाथन आनंद, भारत, शतरंज, खिलाड़ी, विश्व शतरंज, क्रैमनिक
बॉन
भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद और रूसी ग्रैंडमास्टर ब्लादीमीर क्रैमनिक मंगलवार को यहाँ विश्व शतरंज चैंपियनशिप में आमने-सामने होंगे। इस दौरान 12 क्लासिकल मुकाबले होंगे।

प्रत्येक मुकाबले की 12 बाजियों में 40 चाल 120 मिनट, दूसरी 20 चाल 60 मिनट की होगी। शेष मुकाबले 15 मिनट में खेले जाएँगे। साथ ही 60 वीं चाल के बाद प्रत्येक चाल के लिए अतिरिक्त 30 सेकंड दिए जाएँगे।

मुकाबला टाई रहने पर 15 लाख डॉलर की इनामी राशि दोनों में बराबर बाँट दी जाएगी। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने इस मुकाबले के लिए रुस्तम कासिमझानोव, डेनमार्क के पीटर नीलसन, पोलैंड के रुडोस्लाव वोजनियाक और भारत के राष्ट्रीय चैंपियन सूर्यशेखर गांगुली को अपना सहयोगी बनाया है।

क्रैमनिक के खेमे में हंगरी के पीटर लेको, रूस के सर्गेई रुब्लेवस्की, फ्रांस के लॉरेंट फ्रेसिनेट होंगे।